धाम यात्रा

अमरनाथ यात्रा में सुविधाएं

दुकाने

रास्‍ते में छोटी-मोटी जरूरत का सामाना जैसे मिनरल वाटर, चाकलेट, जूस, कोल्‍डड्रिंक्‍स, नमकीन, बिस्‍कुट, नीबू पानी आदि थोड़ी-थोड़ी दूरी पर छोटी-छोटी दुकानों में उपलब्‍ध होती है, जिनकी कीमत अधिकतम खुदरा मुल्‍य से दुगनी होती है।

भोजन मेडिकल सुविधा

जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रद्धालुओ की सुख-सुविधाओ के लिये रास्ते भर में सभी सुविधाए उपलब्ध करवाई है। ताकि भक्तगण आसानी से अपनी अमरनाथ यात्रा पूरी कर सके। गुफा के रास्ते में बहुत सी समाजसेवी संस्थाए श्रद्दालुओ को लंगरों में खाने-पीने की वस्‍तुएं व रास्‍तें में मेडिकल की सुविधाएं देती है जोकि निशुल्‍क होती है।

आराम करने के लिये टेंट या पंडाल की व्यवस्था करते है। यात्रा के रास्ते में 100 से भी ज्यादा पंडाल लगाये जाते है, जिन्हें हम रात में रुकने के लिये किराये पर भी ले सकते है।

सुरक्षा

सुरक्षा के कड़े प्रबंध होते है, हर साल हजारो सेंट्रल और राज्य सरकार के पुलिस कर्मी श्रद्धालुओ की सुरक्षा में तैनात रहते है। जगह-जगह पर सेनाओ के कैंप भी लगे हुए होते है। सैनिक गश्‍त लगाते रहते है।


अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments