नुनवान, शेषनाग व पंचतरिणी में रात्रि विश्राम के लिए टेंट भाड़े पर मिलता है |
100 रू से लेकर 250 रू. प्रति व्यक्ति तक लेते हैं। जिसमें कंबल एवं विछावन का भी किराया शामिल होता है।
श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को बारगेनिंग से बचाने के लिए ठहरने के लिए भी रेट फिक्स कर दिए हैं।
ठहरने के लिए प्लोर पर मेट्रेस, ब्लैंकेट, पिलो या स्लीपिंग बैग के साथ ब्लैंकेट लेने के लिए प्रति व्यक्ति एक रात के
मणिगम में – 150 रुपए देना होंगे।
बालटाल में – 200 रुपए देना होंगे। तो गुफा के पास
पंचतरणी में – 350 रुपए लगेंगे,
वहीं अगर फ्लोर की बजाय सोने के लिए खटिया दी जाती है तो सभी सुविधाओं के साथ उसका चार्ज
मणिगम में – 180 रुपए
बालटाल में – 250 रुपए
पंचतरणी में – 500 रुपए होगा।