धाम यात्रा

केदारनाथ धाम के खुलने एवं बंद होने का दिन

Opening and Closing Date of Kedarnath Temple

Opening and Closing Date of Kedarnath Temple

Img Src

2019 में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने एवं बंद होने की तिथि

केदारनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह की तिथि और समय अक्षय तृतीय पर निर्भर करता है | महा शिवरात्रि के दिन उखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर के पुजारी द्वारा उद्घाटन तिथि और समय घोषित किया जाता है | आम तौर पर केदारनाथ मंदिर अक्षय तृतीय  के शुभ महूरत पर खुलता है। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भाई दूज (नवम्बर, दिवाली के बाद) की तय होती है | भाई दूज की सुबह केदारनाथ मंदिर की पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद किये जाते है

महा श्विरात्रि के शुभ अवसर पर पुजारी द्वारा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाती है |

09 मई, 2019 को सुबह 05:35 बजे केदारधाम के कपाट खुले

केदारनाथ मंदिर के खुलने के समय सबसे पहले बहुत देर तक मंदिर की पूजा अर्चना की जाती है | केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल कपाट खुलने के बाद सबसे पहले भगवान शिव का आशीर्वाद लेते और शिवलिंग के दर्शन करते है |

सर्दियों में केदारनाथ

नवंबर के महीने से शुरू होने वाली सर्दियों के मौसम के दौरान, केदारनाथ में भारी बर्फबारी होती है और सभी मार्ग बंद होते हैं। इस दौरान मंदिर भी 6 माह के लिए बंद होता है । भगवान शिव की पवित्र मूर्ति, गढ़वाल (केदारखंड) से उखीमठ चली जाती है, और मई के पहले सप्ताह में केदारनाथ में दोबारा स्थापित की जाती है। इस समय मंदिर के कपाट सभी तीर्थयात्रियों के खुले रहते है जो की पवित्र तीर्थयात्रा के लिए भारत के सभी हिस्सों से इकट्ठे होते हैं। भाई दूज (अक्टूबर-नवंबर) के दिन, कार्तिक माह के सप्ताह में मंदिर बंद हो जाता है और हर साल अक्षय तृतीय (अप्रैल-मई) के बाद फिर से खोलता है। इसके बंद होने के दौरान मंदिर बर्फ में डूबा रहता है और भगवन शिव की पूजा उखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर में की जाती है ।

केदारनाथ मंदिर उद्घाटन समारोह

केदारनाथ धाम के कपाट बड़ी धूम धाम से हर साल अप्रैल-मई के महीने में तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाते है। महाशिवरात्री के अवसर पर केदारनाथ मंदिर खोलने की तिथि घोषित की  जाती है | शुरुआती दिन हजारों तीर्थयात्री केदारनाथ मंदिर के लिए जाते हैं।


अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

Subscribe
Notify of
guest
5 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
राज़ महावीर सिंह
राज़ महावीर सिंह
August 6, 2022 4:27 am

केदारनाथ मंदिर के दर्शन किस समय करना ठीक रहता है जब हेमकुण्ड साहिब बद्री विशाल यात्रा भी हो सके
तथा माना बोर्डर भी देखा जा सके

Rahul Kumar Jha
Rahul Kumar Jha
July 26, 2022 4:13 pm

2022 me kis date me sri kedarnath baba ka mandir band hoga

Ajay kumar Das
Ajay kumar Das
July 7, 2022 8:48 am

केदारनाथ मंदिर के पास बर्फबारी साल के किस महीना से सुरु होता है

Sawan Uchania
Sawan Uchania
January 1, 2020 7:40 am

2020 me kis time darshan ka sahi time rhega.famil me sath

नील शाह
नील शाह
September 21, 2019 6:46 pm

इस वर्ष 2019 में केदारनाथ मंदिर और बद्रीनाथ धाम का कपाट कब तक खुले रहेंगें,