केदारनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह की तिथि और समय अक्षय तृतीय पर निर्भर करता है | महा शिवरात्रि के दिन उखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर के पुजारी द्वारा उद्घाटन तिथि और समय घोषित किया जाता है | आम तौर पर केदारनाथ मंदिर अक्षय तृतीय के शुभ महूरत पर खुलता है। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि भाई दूज (नवम्बर, दिवाली के बाद) की तय होती है | भाई दूज की सुबह केदारनाथ मंदिर की पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद किये जाते है
महा श्विरात्रि के शुभ अवसर पर पुजारी द्वारा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाती है |
केदारनाथ मंदिर के खुलने के समय सबसे पहले बहुत देर तक मंदिर की पूजा अर्चना की जाती है | केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल कपाट खुलने के बाद सबसे पहले भगवान शिव का आशीर्वाद लेते और शिवलिंग के दर्शन करते है |
नवंबर के महीने से शुरू होने वाली सर्दियों के मौसम के दौरान, केदारनाथ में भारी बर्फबारी होती है और सभी मार्ग बंद होते हैं। इस दौरान मंदिर भी 6 माह के लिए बंद होता है । भगवान शिव की पवित्र मूर्ति, गढ़वाल (केदारखंड) से उखीमठ चली जाती है, और मई के पहले सप्ताह में केदारनाथ में दोबारा स्थापित की जाती है। इस समय मंदिर के कपाट सभी तीर्थयात्रियों के खुले रहते है जो की पवित्र तीर्थयात्रा के लिए भारत के सभी हिस्सों से इकट्ठे होते हैं। भाई दूज (अक्टूबर-नवंबर) के दिन, कार्तिक माह के सप्ताह में मंदिर बंद हो जाता है और हर साल अक्षय तृतीय (अप्रैल-मई) के बाद फिर से खोलता है। इसके बंद होने के दौरान मंदिर बर्फ में डूबा रहता है और भगवन शिव की पूजा उखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर में की जाती है ।
केदारनाथ धाम के कपाट बड़ी धूम धाम से हर साल अप्रैल-मई के महीने में तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाते है। महाशिवरात्री के अवसर पर केदारनाथ मंदिर खोलने की तिथि घोषित की जाती है | शुरुआती दिन हजारों तीर्थयात्री केदारनाथ मंदिर के लिए जाते हैं।
केदारनाथ मंदिर के दर्शन किस समय करना ठीक रहता है जब हेमकुण्ड साहिब बद्री विशाल यात्रा भी हो सके
तथा माना बोर्डर भी देखा जा सके
2022 me kis date me sri kedarnath baba ka mandir band hoga
केदारनाथ मंदिर के पास बर्फबारी साल के किस महीना से सुरु होता है
2020 me kis time darshan ka sahi time rhega.famil me sath
इस वर्ष 2019 में केदारनाथ मंदिर और बद्रीनाथ धाम का कपाट कब तक खुले रहेंगें,