धाम यात्रा

यमुनोत्री धाम के खुलने एवं बंद होने का दिन

Opening & Closing Dates of Yamunotri Temple

Opening & Closing Dates of Yamunotri Temple

Img Src

2019 में यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने एवं बंद होने की तिथि

यमुनोत्री धाम का मंदिर ‘अक्षय-तृतीय’ के शुभ अवसर पर खुलता है, जो आम तौर पर अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह के दौरान होता है। दिवाली के शुभ दिन पर एक भव्य समापन समरोह के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट बंद किये जाते है |

यमुनोत्री धाम के कपाट 07 मई 2019 को अक्षय तृतीय के दिन खुले |

सर्दियों में यमनोत्री धाम

सर्दियों में पवित्र मंत्रोचारण के साथ भाई दूज के दिन यमुनोत्री धाम के कपाट आम जनता के लिए बंद कर दिए जाते है | यह सर्दियों के मौसम के लिए उत्तराखंड में चार धाम मंदिरों के बंद होने की शुरुआत को संकेत देता है।

जब मंदिर सर्दियों के मौसम के लिए बंद हो जाता है,  तो माँ यमुना जी की डोली बहुत धूमधाम और अनुष्ठानो के साथ खरसाली लायी जाती है | सर्दियों के दौरान माँ यमुना की डोली की खरसाली में ही पूजा अर्चना की जाती है | यमुनोत्री धाम के कपाट अगले साल अप्रैल / मई के महीनों में श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाते है |


अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments
Maria
Maria
July 30, 2019 9:46 am

धन्यवाद हमारी यात्रा बहुत ही अद्भुत रही आपकी वेबसाइट अभूत मददगार साबित हुई