प्रतिदिन हजारो तीर्थयात्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करते है। इन मंदिरों में तीर्थयात्री विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चना करते हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ में की जाने वाली पूजा विभिन्न प्रकार की होती है और इनकी पूर्व निर्धारित दरें होती हैं। सभी पूजन मन्त्रोच्चार के साथ और पुरोहितों द्वारा पवित्र तरीके से किए जाते हैं।
बद्रीनाथ और केदारनाथ में कई तरह के पूजन किए जाते हैं। विभिन्न प्रकार के पूजा की सूची और उनकी नवीनतम दरें देखें। केदारनाथ में नवीनतम पूजा दरें जानने के लिए यहाँ देखे | बद्रीनाथ में नवीनतम पूजा दरें जानने के लिए यहाँ देखे |
पूजा अर्चना की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग पहले से की जा रही थी। लेकिन वर्तमान में कुछ तकनीकी कमी के कारण पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग को निलंबित कर दिया गया है। पूजा राशि का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर भी एडवांस पूजा बुकिंग की जा सकती है । डिमांड ड्राफ्ट निम्न के पक्ष में बनाया जाना चाहिए :
“CEO, Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee“
पता (जहां डिमांड ड्राफ्ट भेजा जाना है)
Shri Badrianth – Shri Kedarnath Temples Committee,
Maa Chandra Badni Temple,
Near Kargi Chowk & Oberoi Nissan Motors,
Kargi Grant, Haridwar By-pass road,
Dehradun, Uttarakhand – 248001. INDIA.
नोट: केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अलग से की जाएगी और मंदिर समिति पूजा की एडवांस बुकिंग डिमांड ड्राफ्ट मिलने के बाद ही करेगे जोकि पूजा की तारीख से 20 दिन पहले है |
कृपया बुकिंग और डिमांड ड्राफ्ट को मेल द्वारा भेजने से पहले पूजा और अन्य विवरण की उपलब्धता की जांच करें |
श्री प्रमोद नौटियाल
टेलीफैक्स : +91-(135) 2627122
ईमेल : admin@badarikedar.org ; chairman@badarikedar.org ; pramod@badarikedar.org
श्री केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक पूजा अक्टूबर महीना के फर्स्ट वीक में करना है क्या फी है डिटेल बताएं