चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की करवी तहसील में तथा मध्यप्रदेश के सतना जिले की सीमा पर स्थित है। इलाहाबाद से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है | ‘ करवी ‘ रेलवे स्टेशन से यह 8 किलोमीटर दूर है | यह 38.2 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला शांत और सुन्दर प्रकृति और ईश्वर की अनुपम देन है। चारों ओर से विन्ध्य पर्वत श्रृंखलाओं और वनों से घिरे चित्रकूट को अनेक आश्चर्यो की पहाड़ी कहा जाता है। यह मंदाकिनी नदी के किनारे पर बसा है। नदी के किनार अनेक घाट और मंदिर में है।
राम घाट चित्रकूट में कहा पर है