गुजरात राज्य के पश्चिमी सिरे पर समुद्र के किनारे स्थित बेट द्वारिका पुरी, सात पवित्र पुरियों में से एक है। जबकि दूसरी गोमती द्वारकाधीश चार धामों में से एक है।
बेट द्वारिका के लिए समुद्र मार्ग से जाना पड़ता है | मूल द्वारका बेट द्वारका को ही कहते है | वहाँ नाव/लांच से पार करके जाना पड़ता है |
द्वारकाधीश मन्दिर से थोड़ी दूर पर ही भद्रकाली चौक है जहाँ से वहाँ के लिये बसे चलती है, दो सिफ्ट में पहली सुबह 8 बजे से जो 1 बजे तक घुमाकर वापस ले आती है और दूसरी 2 बजे से जो 7 बजे तक घुमाकर वापस लाती है |