धाम यात्रा

माता वैष्णो देवी मंदिर कैसे पहुंचे

जम्मू पुरे भारत वर्ष से रेल मार्ग सड़क मार्ग और वायु मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

हवाई यात्रा

नजदीकी हवाई मार्ग : जम्मू 48 किमी

दिल्ली से यह सफ़र 80 मिनिट की दुरी पर है प्रतिदिन रोज हवाई जहाज दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर और बड़े महानगरो से उपलब्ध है जम्मू हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए भारत में सभी हवाई अड्डों से कई घरेलू उड़ानें उपलब्ध हैं।

रेल यात्रा

जम्मू शहर अच्छी तरह ब्राड गेज लाइन द्वारा बड़े नगरो से रेल मार्ग के द्वारा जुड़ा हुआ है|

गर्मियों में वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो जाती है इसलिए रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से जम्मू के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं।

रोड मार्ग द्वारा

जम्मू भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 1 ए पर स्थित है। अत: यदि आप बस या टैक्सी से भी जम्मू पहुँचना चाहते हैं तो भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। उत्तर भारत के कई प्रमुख शहरों से जम्मू के लिए आपको आसानी से बस व टैक्सी मिल सकती है सड़क से कटरा तक पहुंचे करीब हर 10 मिनट के समय में जम्मू से कटरा तक कई साधारण और लक्जरी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। यह कार्यक्रम 5.30 बजे से 8.30 बजे तक जारी रहता है।साधारण निजी बसों को राज्य सड़क परिवहन बस स्टैंड, जम्मू से लिया जा सकता है जो जम्मू रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर है, जबकि जम्मू रेलवे स्टेशन के बाहर लक्जरी बसें उपलब्ध हैं। 50 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाले जम्मू से कटरा तक पहुंचने के लिए बस सेवा लगभग 2 घंटे लगती है मार्ग पहाड़ी है और तीर्थयात्री पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा के अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कटरा के लिए निजी कार टैक्सी भी ले सकते है।

जम्मू रेलवे स्टेशन और जम्मू हवाई अड्डे से कटरा पहुंचने तक का किराया इस प्रकार है।

जम्मू-से कटरा = कार किराया = 800 – 1000 रुपये लगभग

जम्मू-से कटरा = बस किराया = लक्जरी = 50 रुपये प्रति व्यक्ति

जम्मू से कटरा = बस किराया = गैर-लक्जरी (सुझाव नहीं) = 35 रुपये प्रति व्यक्ति


अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments