धाम यात्रा

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का धार्मिक महत्त्व

स्वर्ण मंदिर, पंजाब , के शहर अमृतसर के बीचो बीच सिक्खों का सबसे पवित्र धर्म स्थल है। स्वर्ण मंदिर को दरबार साहिब या हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। हरमंदिर यानी पीड़ा को -हरने वाला-मंदिर इसे “अथ सत तीरथ” के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाहरी दीवारों पर स्वर्ण ( सोने )की की पर्त लगी होने के कारण ही इसे स्वर्ण मंदिर अथवा गोल्डन टेंपल कहते हैं। इस मंदिर में सिक्खों के अलावा भारत और विश्वभर से हजारों श्रद्धालु पर्यटक बिना किसी भेदभाव के यहाँ आकर अपना माथा टेकते और मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से अरदास करने से सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं।


अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments