बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की दरें

बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की दरें
 
बद्रीनाथ मंदिर की
पूजा दरें
मंदिर में पूजा / पाठ और आरती का विवरण और भारतीय रुपए में दरें
प्रातःकालीन पूजा: 04:30 AM से 06:30 AM 
- महाभिषेक (01 व्यक्ति) : रु.4300.00 
 - अभिषेक पूजा (01 व्यक्ति) : रु.4101.00 
 
06:30 AM से 12:00 PM और 03:00 PM 
- वेद पाठ (01 व्यक्ति) : रु.2100.00
 - गीता पाठ (01 व्यक्ति) : रु.2500.00
 
बद्रीनाथ में होने
वाली विशेष पूजा 
- श्रीमद भागवत सप्ताह पाठ : रु.35101.00
 - पूरे दिन भर के समस्त पूजन (01 व्यक्ति) : रु.11700.00
 
संध्याकालीन
आरती/अर्चना और पाठ (06:00 PM से 09:00 PM)
- स्वर्ण आरती (01 व्यक्ति)
: रु.376.00
 - विष्णु सहस्त्रनाम पाठ (01 व्यक्ति)
: रु.456.00
 - कपूर आरती (01 व्यक्ति) : रु.151.00
 - शयन आरती (01 व्यक्ति) : रु.3100.00
 
दैनिक या आवधिक पूजा
/ भोग और अखंड ज्योति
- वार्षिक अखंड ज्योति : रु.4951.00
 - समापन समारोह में घृत कम्बल सही : रु.4951.00
 - समापन समारोह में दीपक के लिए घी : रु.3511.00
 - दैनिक अखंड ज्योति : रु.1451.00
 
विशेष अवसरों पर
पूजन 
- भगवन नर-नारायण जन्मोत्सव (श्रावण माह में) : रु.4951.00
 - श्रावणी अभिषेक (श्रावण माह में) : रु.11701.00
 - श्री कृष्ण जन्माष्ठमी उत्सव : रु.10551.00
 
अन्य चढ़ावे
- नवीनीकरण कार्य के लिए दान : रु.1001
या उससे ज्यादा
 
केदारनाथ
मंदिर पूजा की अग्रिम बुकिंग के लिए संपर्क करें
श्री बद्रीनाथ –
श्री केदारनाथ मंदिर
समिति
माँ चन्द्र बदनी मार्ग,
कारगी चौक एवं ओबेरॉय निसान मोटर के
समीप,
कारगी ग्रांट, हरिद्वार बाईपास रोड,
देहरादून, उत्तराखंड-248001,
टेलीफैक्स: +91-(135) 2627122
ईमेल:
admin@badrikedar.org; chairman@badrikedar.org; pramod@badrikedar.org
वेबसाइट:
www.badrikedar.org
🙏🙏प्रणाम मुझे बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ जी में घृ और दही से अपने हांथो से अभिषेक करने का मौका मिल जायगा क्या , बुक करने के बाद
Kya Kedarnath ji ka ghee se hum apne hath se Abhisek kar sakte hai book karne ka beaten