धाम यात्रा

कैसे पहुंचे बद्रीनाथ धाम?

Badrinath-Location

Badrinath-Location

बद्रीनाथ उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में स्थित एक हिन्दू शहर और एक नगर पंचायत है। यह 11204 फीट (3415 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है, नीलकंठ चोटी की छाया में और नर-नारायण पहाड़ियों के बीच, बद्रीनाथ एक पवित्र हिंदू तीर्थ है जो अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।

जाने कैसे पहुंचे बद्रीनाथ धाम ?

बद्रीनाथ उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में 3415 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बद्रीनाथ, चमोली जिले में स्थित  है | यह ऋषिकेश से लगभग 301 किमी और दिल्ली से 525 किमी दूर है।

गूगल मैप पर बद्रीनाथ धाम के निर्देशांक: 30.73°N 79.48°E.

बद्रीनाथ धाम कैसे पहुंचे ?

हवाई मार्ग से: बद्रीनाथ से निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट है, जो ऋषिकेश से सिर्फ 26 किमी दूर स्थित है। हवाई अड्डे से, यात्रियों को बद्रीनाथ पहुंचने के लिए टैक्सी या बस सेवा लेनी होगी |

ट्रेन द्वारा: बद्रीनाथ धाम से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश (297 किलोमीटर), हरिद्वार (324 किलोमीटर) और कोटद्वार (327 किलोमीटर) हैं। यहाँ से कैब के द्वारा या फिर बस द्वारा ही बद्रीनाथ धाम पंहुचा जा सकता है | ऋषिकेश फास्ट ट्रेनों से नहीं जुड़ा है और कोटद्वार में ट्रेनों की संख्या बहुत कम है। इस प्रकार यदि आप ट्रेन से बद्रीनाथ जा रहे हैं तो हरिद्वार सबसे अच्छे रेलवे स्टेशन के रूप में कार्य करता है। हरिद्वार भारत के सभी भागों से कई ट्रेनों द्वारा जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग से: सड़क मार्ग से बद्रीनाथ धाम आसानी से पहुँचा जा सकता है। यह दिल्ली से 525 किलोमीटर और ऋषिकेश से 296 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिए नियमित अन्तराल पर बसें उपलब्ध रहती हैं। ऋषिकेश बस स्टेशन से बद्रीनाथ के लिए नियमित अन्तराल पर बसें चलती हैं और सुबह होने से पहले ही बस सेवाएं शुरू हो जाती हैं। जोशीमठ के बाद सड़क संकीर्ण है और सूर्यास्त के बाद सड़क मार्ग पर यात्रा करने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए यदि कोई ऋषिकेश बस स्टेशन पर बद्रीनाथ के लिए बस लेने से चूक जाता है, तो उसे रुद्रप्रयाग, चमोली या जोशीमठ तक की बस लेनी पड़ेगी और यहाँ से बद्रीनाथ तक बस या कैब के द्वारा सफ़र करना पड़ेगा |  

बद्रीनाथ धाम के लिए सड़क मार्ग की उपलब्धता

बद्रीनाथ धाम हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, जोशीमठ और गढ़वाल और कुमाऊँ क्षेत्र के अन्य हिल स्टेशनों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहाँ पर अनेक बस सेवाएं उपलब्ध रहती है |

गूगल मैप पर बद्रीनाथ धाम की स्थिति

बद्रीनाथ धाम पहुचने के लिए यात्रा मार्ग

यात्रा मार्ग 1 – हरिद्वार / ऋषिकेश से बद्रीनाथ (324 किमी), ऋषिकेश से बदरीनाथ (297 किमी)

हरिद्वार – (24 किमी) ऋषिकेश – (71 किमी) देवप्रयाग – (30 किमी) कीर्तिनगर – (04 किमी) श्रीनगर – (34 किमी) रुद्रप्रयाग – (20 किमी) गौचर – (12 किमी) कर्णप्रयाग – (20 किमी) नंदप्रयाग – (11 किमी) चमोली – (08 किमी) बिरही – (09 किमी) पीपलकोटी – (05 किमी) गरुड़ गंगा – (15 किमी) हेलंग – (14 किमी) जोशीमठ – (13 किमी) विष्णुप्रयाग – (08 किमी) गोविंदघाट – (03 किमी) पांडुकेश्वर – (10 किमी) हनुमानचट्टी – (11 किमी) श्री बदरीनाथ जी।

मार्ग 2 केदारनाथ से बद्रीनाथ वाया चोपता (229 किमी)

गुप्तकाशी – उखीमठ – चोपता – गोपेश्वर – चमोली – पीपलकोटी

केदारनाथ से कुंड (53 किमी का रास्ता) – (6 किमी) ऊखीमठ – (22 किमी) दुगलबिठ्ठा – (7 किमी) चोपता – (27 किमी) मंडल – (8 किमी) गोपेश्वर – (10 किमी) ) चमोली – चमोली से बदरीनाथ जी तक (96 किमी)

मार्ग 3: केदारनाथ से बद्रीनाथ (247 किमी)

केदारनाथ – (14 किमी ट्रेक) गौरीकुंड – (5 किमी) सोनप्रयाग – (4 किमी) रामपुर – (9 किमी) फाटा – (14 किमी) गुप्तकाशी – (7 किमी) कुंड – (19 किमी) अगस्तमुनी – (8 किमी) तिलवाड़ा – (8 किमी) रुद्रप्रयाग – (20 किमी) गौचर – (12 किमी) कर्णप्रयाग (20 किमी) नंदप्रयाग – (11 किमी) चमोली – (8 किमी) बिरही – (9 किमी) पीपलकोटी – (5 किमी) गरुड़ गंगा – (15) किमी) हेलंग (14 किमी) जोशीमठ – (13 किमी) विष्णुप्रयाग – (8 किमी) गोविंदघाट – (3 किमी) पांडुकेश्वर – (10 किमी) हनुमानचट्टी – (11 किमी) श्री बद्रीनाथ।

बद्रीनाथ धाम पहुचने के लिए दूरी चार्ट

कहाँ से कहाँ तक दूरी
ऋषिकेश बद्रीनाथ 301 किमी
गौरीकुंड (केदारनाथ के समीप) बद्रीनाथ 233 किमी
कोटद्वार बद्रीनाथ 327 किमी
दिल्ली बद्रीनाथ 525 किमी
जयपुर बद्रीनाथ 801 किमी
कोलकाता बद्रीनाथ 1719 किमी
पुणे बद्रीनाथ 1947 किमी
बंगलोर बद्रीनाथ 2495 किमी
औली बद्रीनाथ 34 किमी
फूलो की घाटी बद्रीनाथ 70 किमी
कसौनी बद्रीनाथ 201 किमी
अल्मोरा बद्रीनाथ 243 किमी

अगर आप कोई प्रश्न है तो ये पोस्ट करें!

यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको जवाब / समाधान प्रदान करने का प्रयास करेगी

Subscribe
Notify of
guest
9 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Vishal
Vishal
June 15, 2022 3:28 pm

Kya 4 yrs k child ko badrinath le ja skte h

KNMishra
KNMishra
May 9, 2022 1:26 am

देहरादून से बद्रीनाथ कितनी दूर है, और साधन क्या हैं?

tushar rankhambe
tushar rankhambe
May 5, 2022 10:39 am

phata to badarnath how may klm by road

Hem Kumar Sharma
Hem Kumar Sharma
May 4, 2022 3:22 am

Dehli se bus Badrinath ke liye

Nitin TRIPATHI
Nitin TRIPATHI
April 24, 2022 9:11 am

क्या केदारनाथ से बद्रीनाथ सिद्धा रास्ता hai

tushar rankhambe
tushar rankhambe
March 25, 2022 12:10 pm

Gaurikund se बद्रीनाथ धाम कैसे पहुंचे ?बद्रीनाथ se nearyest railway station konsa he ?

Arun Kumar
Arun Kumar
March 11, 2022 9:28 am

अगर हमें केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों धामों पर जाना हैतो पहले कौनसा धाम चुने
जिससे यात्रा सुगम हो

Ranjan kumar
Ranjan kumar
June 3, 2021 9:53 am

Badrinath jane ke lie kha se yatra suru Karna chahiy aur kab karna chahiy charodham yatra kese purn kre please help

RAJESH KUMAR VISHWANATH SINGH
RAJESH KUMAR VISHWANATH SINGH
May 20, 2021 1:39 am

केदारनाथ से बद्रीनाथ के लिए कोई साधन है