इस वर्ष 10 मई को प्रातः 04:15 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे | रविवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजमहल में पंचांग और गणेश पूजा के बाद, महाराजा की ओर से पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बद्रीनाथ मंदिर के खुलने की तिथि घोषित की। वहीं, बद्रीनाथ धाम में अभिषेक पूजा के लिए तिल के तेल की रस्म 24 अप्रैल को महल में पूरी होगी।
रविवार की सुबह वसंत पंचमी के अवसर पर, नरेंद्रनगर राजमहल में सुबह लगभग 10.30 बजे से दर्शन पूजन शुरू हुआ। महाराजा मनुजेन्द्र शाह की पुत्री श्रीजा पूजा में उनकी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुई | दर्शन पूजा लगभग एक घंटे तक चली और इसके बाद, पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की | 24 अप्रैल को मंदिर में तेल चढ़ाने की रस्म पूरी की जाएगी । यह अनुष्ठान सुहागिन महिलाओं द्वारा शाही परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाता है।
इससे पहले डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा (तेल का बर्तन) लेकर महल पहुंचे। इस बर्तन में तिल का तेल भरा जाएगा और इसे बद्रीनाथ मंदिर में चढ़ाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, धाम रावल के मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, आशुतोष डिमरी, टीका प्रसाद दीमचंद। सुधीर डिमरी, दिनेश डिमरी आदि उपस्थित थे।