यात्रियों के आवास के लिए सीतापुर ‘चित्रकूट’ में कई सारी धर्मशालायें है, जिनमें अधिक प्रसिद्व है – कलकत्ता वाली धर्मशाला, माँजी की धर्मशाला, आगरा वालों की धर्मशाला, तुमसर धर्मशाला, श्रीराम धर्मशाला तथा राठी की कोठी धर्मशाला व चित्रकूट में भी अनेक जातीय धर्मशालायें बन गयी है अतः वहाँ भी आवास की सुविधायें मिल जाती है। सीतापुर में चित्रकूटधाम नगरपालिका का यात्री-ग्रह तथा पयस्विनी के किनारे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्मित सार्वजनिक निर्माण विभाग-डाकबंगला और वन विभाग-डाकबंगला भी है।
इनके अतिरिक्त चित्रकूट में सैकड़ों मठ व मन्दिर है, जहाँ यात्रियों को निःशुल्क आवास की व्यवस्था है। यहाँ पण्डे लोग भी पर्याप्त संख्या में रहते हैं, जो यात्रियों को हर सम्भव सुविधायें प्रदान करते है। हाल में यहाँ ‘जयपुरिया भवन’ तथा पर्यटन विभाग का ‘यात्रीगृह’ बन जाने से उन यात्रियों को भी सुविधा मिल गई है जो आधुनिक ढ़ग का आवास पसन्द करते है।
यात्री गृह कैसे बुक करें
40 लोग है ऐसा कोई धर्म शाला है jo सस्ते में मिल सके
चित्रकूटधाम नगरपालिका का यात्री-ग्रह तथा पयस्विनी के किनारे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्मित सार्वजनिक निर्माण विभाग-डाकबंगला और वन विभाग-डाकबंगला कैसे बुक करें।
पीली कोठी के बारे में जानकारी दें।
चित्रकूट में रहने के लिए कौन कौन से स्थान उपयुक्त है क्या वहां पर कल (06-02-2021) को रहने के लिए व्यवस्था हो सकती है
किस किस होटल/धर्मशाला का कितना किराया है इसकी भी जानकारी मिलती तो बहुत अच्छा रहता|
चित्र कूट धाम मे रहने खाने व भजन की सुविधा
धर्म शाला संपर्क कैसे करें। फोन नंबर आदि
Chitrakoot ghumne me kitne din me ho jayega btaiye
Dhrmshala me kese smprk ho skta hai btaiy